Saturday, December 20, 2025
HomeUncategorizedमरीजों से सम्मानजनक व्यवहार और रेफरल मामलों में कमी के निर्देश

मरीजों से सम्मानजनक व्यवहार और रेफरल मामलों में कमी के निर्देश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की अहम बैठक, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर जोर

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मऊ में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और अस्पतालों के प्रबंधन को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिला महिला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय पुरुष तथा घोसी के टड़ियाव स्थित 100 शैय्या युक्त अस्पताल की कार्यप्रणाली और उपलब्धियों की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान ओपीडी, आईपीडी, सामान्य एवं सिजेरियन प्रसव, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, मेजर और माइनर सर्जरी जैसी सेवाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि समय से डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और मरीजों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए, ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

ये भी पढ़ें –अपराध नियंत्रण में बेहतर प्रदर्शन, थाना घोसी को मिला जिले में पहला स्थान

जिला महिला चिकित्सालय में डाटा ऑपरेटर की कमी के कारण उत्पन्न समस्याओं पर जिलाधिकारी ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल परिसर में खराब सीवर और नाली व्यवस्था को लेकर नगर पालिका को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के लिए कहा गया।

जिला चिकित्सालय पुरुष में बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष ओपीडी, आईपीडी, एक्सरे, सीटी स्कैन और सर्जरी सेवाओं में बेहतर प्रगति दर्ज की गई। यहां ऑक्सीजन प्लांट स्थापना की मांग पर जिलाधिकारी ने शासन से पत्राचार कर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए।

वहीं टड़ियाव घोसी स्थित सौ शैय्या अस्पताल में महिला डॉक्टर की तैनाती न होने से संस्थागत प्रसव प्रभावित होने की जानकारी दी गई। इस पर भी जिलाधिकारी ने शीघ्र समाधान के संकेत दिए।

बैठक में रेफरल मामलों में अनावश्यक वृद्धि पर चिंता जताते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि केवल आवश्यक मामलों में ही रेफर किया जाए। इस बैठक में संबंधित सीएमएस, नगर पंचायत प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments