September 13, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मिर्जापुर व निगोही थाने के इंस्पेक्टर लाईन हाजिर

अरविंद सिंह चौहान निगोही थाने के प्रभारी निरीक्षक बने

शाहजहांपुर( राष्ट्र की परम्परा)l पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिस थानों में प्रभारी निरीक्षकों के फेरबदल के साथ दो इंस्पेक्टर को लाइन भेजा है। वही दो चौकी इंचार्ज की भी अदला बदली की है। एसपी ने थाना मिर्जापुर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार व निगोही प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को लाईन हाजिर किया है। एसपी पीआरओ योगेंद्र कुमार को मिर्जापुर, अरविंद सिंह चौहान को निगोही थाने का प्रभारी बनाया है। जलालाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान को पुवायां व प्रदीप कुमार राय को जलालाबाद का प्रभारी बनाया है। कोतवाली सदर बाजार की चौकी उस्मानबाग इंचार्ज रणजीत सिंह को थाना निगोही की चौकी टिकरी भेजा गया व प्रवीन कुमार को उस्मानबाग चौकी का इंचार्ज बनाया है।