राजापाकड़। कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जनपद के पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अवैध शराब निष्कर्षण,विक्री व रोकथाम के तहत चलाए जा रहे अभियान क्रम में तुर्कपट्टी पुलिस ने सोमवार की सुबह ग्राम सपही टड़वा निवासी दारोगा मुसहर पुत्र माधो मुसहर को तुर्कपट्टी-सेवरही मार्ग पर आराध्या हास्पिटल के पास जरीकेन में रखे दस लीटर कच्ची शराब बरामद कर दारोगा को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ऊक्त शराब कहीं बेंचने के लिए ले जा रहा था।पुलिस ने इसके विरुद्ध मु0अ0सं0 272/2021 धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई में जुट गयी।गिरफ्तार करते समय थानाध्यक्ष जयप्रकाश पाठक के साथ का0 अरविन्द राय, शैलेश यादव,अरविन्द यादव व दीपचन्द चौहान साथ थे।
More Stories
3 अदद 32 बोर पिस्टल के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
बच्चों को मिठाई बाट थानाध्यक्ष मईल ने दी बधाई
नहाते वक्त नदी में डूबा व्यक्ति