Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण नोडल अधिकारी व जिला अधिकारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण नोडल अधिकारी व जिला अधिकारी

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
नोडल अधिकारी पी0 गुरु प्रसाद एवं जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही राज का निरीक्षण किया गया ।
इस क्रम में नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी ने दवा वितरण कक्ष, शौचालय, डेंटल सर्जन कक्ष, चीफ फार्मासिस्ट कक्ष, शीत गृह, इमरजेंसी रूम, लेबर रूम, महिला वार्ड, जनरल वार्ड का निरीक्षण किया।


दवा वितरण कक्ष में उन्होंने यह पूछा कि कैसे मरीज आ रहे हैं, बुखार के कितने मरीज है एवं अन्य बीमारियों के कितने मरीज हैं। पर्ची के लिए कितने पैसे लिए जाते हैं। क्या टाइमिंग है आदि।इसके बाद वे डेंटिस्ट कक्ष में गए वहां आवश्यक पूछताछ की फिर पुरुष शौचालय में जाकर उन्होंने शौचालय की स्थिति देखी। चीफ फार्मासिस्ट कक्ष में गए वहां पर जाकर दवाइयों के विषय में जानकारी ली, उनसे पूछा गया कि दवा को ऑनलाइन पोर्टल पर फीड किया जा रहा है कि नहीं, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एवं अन्य अनियमितता पाए जाने पर चीफ फार्मेसिस्ट सैफुल्ला पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए
इस क्रम में नोडल अधिकारी मरीज से भी मिले उनकी दवाइयों का निरीक्षण किया साथ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी थे। मरीज से पूछताछ की गई की जो दवाइयां उन्हें दी गयी उससे उन्हें फायदा हुआ कि नहीं।
इसके बाद नोडल अधिकारी ने इमरजेंसी रूम का निरीक्षण किया।इमरजेंसी रजिस्टर मंगवा कर देखा।
महिला वार्ड के निरीक्षण के क्रम में महिला चिकित्सकों की कमी की समस्या सामने आई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया ने महिला चिकित्सक की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। नोडल ने जनरल वार्ड व टेलीमेडिसिन केंद्र का भी निरीक्षण किया।
शीत गृह के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कोविड वैक्सीन के रखरखाव हेतु उपयुक्त व्यवस्था व तापमान की जानकारी ली। इस क्रम में वे सी एस सी में बने टीका केन्द्र भी गए व स्थिति जानी।
पत्रकारों से वार्ता के क्रम में पत्रकारों ने आये दिन सड़क दुर्घटना की वजह से ट्रॉमा सेंटर बनाए जाने की आवश्यकता को बताया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments