Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअभिनव पहल: पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए फेलोशिप और प्लेसमेंट एक्सरसाइज सम्पन्न

अभिनव पहल: पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए फेलोशिप और प्लेसमेंट एक्सरसाइज सम्पन्न

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा तथा पत्रकारिता विभाग में लखनऊ से प्रकाशित एक दैनिक अखबार समूह द्वारा आयोजित फेलोशिप एवं प्लेसमेंट प्रक्रिया की पहली एक्सरसाइज सफलता पूर्वक संपन्न हुई। यह कार्यक्रम पत्रकारिता के विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने और मीडिया उद्योग से सीधे जोड़ने की दिशा में एक सार्थक और प्रभावशाली पहल साबित हुआ।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने कहा “आज के समय में प्लेसमेंट सेल को केवल एक औपचारिक इकाई न मानकर इसे सभी विभागों से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। ताकि प्रत्येक छात्र को समान अवसर मिल सके।”
इस पहल के अंतर्गत समूह द्वारा विद्यार्थियों को मीडिया क्षेत्र में इंटर्नशिप, फेलोशिप और भविष्य के संभावित करियर अवसरों के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा तथा पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रो. कमलेश कुमार गुप्त ने कहा कि “यह आयोजन केवल विद्यार्थियों के लिए एक अवसर ही नहीं रहा, बल्कि पत्रकारिता शिक्षा और उद्योग के बीच संवाद को भी सशक्त करने का माध्यम बना है।”
प्रायोजक समूह ने आश्वस्त किया कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों का दायरा और संस्थानों तक बढ़ाया जाएगा। जिससे पत्रकारिता के विद्यार्थियों को रोज़गारोन्मुख, व्यावसायिक और यथार्थवादी प्रशिक्षण प्राप्त हो सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments