मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत - राष्ट्र की परम्परा
August 17, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत

मुजफ्फरपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जिले के कटरा प्रखंड में रविवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। खंगुरा और बंधपुरा पंचायत के गोरधोवा पुल के पास पानी से भरे गड्ढे में डूबने से पांच मासूम बच्चों की मौत हो गई। पलभर में ही गांव खुशियों से मातम में डूब गया। हर घर से चीख-पुकार की आवाज गूंज रही है।
ऐसे घटी घटना
जानकारी के अनुसार, खंगुराडीह गांव के पांच बच्चे रविवार को गोरधोवा पुल के पास स्नान करने पहुंचे थे। वहां पानी से भरे गहरे गड्ढे में सभी बच्चे अचानक फंस गए और डूबने लगे। उनकी चीख सुनकर ग्रामीण दौड़े और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक पांचों मासूम अपनी जिंदगी की जंग हार चुके थे।
मृत बच्चों की पहचान डूबकर जान गंवाने वाले सभी बच्चे खंगुराडीह गांव के ही रहने वाले थे—
मो. अनस (15 वर्ष), पिता – मो. शहजाद
मो. हिदायतुल्ला (14 वर्ष), पिता – मो. रेयाज
मो. हमजा अली (12 वर्ष), पिता – कल्लू उर्फ मुस्तफा
मो. रहमान (12 वर्ष), पिता – मो. अफताब
मो. अब्बू तालीम (12 वर्ष), माता – नर्गिस प्रवीण
गांव में मातमी सन्नाटा पांच-पांच बच्चों की एक साथ मौत ने पूरे गांव को हिला दिया। परिवार के लोग बेसुध होकर रो रहे हैं। माताओं की चीखें सुनकर हर किसी की आंख नम हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी हृदय विदारक घटना गांव ने पहली बार देखी है।
प्रशासन की कार्रवाई और ग्रामीणों की मांग

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने और गांव के आसपास बने खतरनाक गड्ढों को तुरंत पाटने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में फिर कोई बड़ा हादसा हो सकता है।