Wednesday, January 28, 2026
Homeउत्तर प्रदेशतेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से मासूम की मौत

तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से मासूम की मौत

देवरिया राष्ट्र की परम्परा। जनपद के गौरी बाजार-रुद्रपुर मार्ग पर पननहां गांव के समीप रविवार की शाम रुद्रपुर की ओर से तेज रफ्तार आ रही अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
कुशीनगर जनपद के सुकरौली थाना क्षेत्र के ग्राम चिलुवा निवासी शिवम (5) पुत्र सतीश यादव छठ पर्व पर अपनी मां के साथ गौरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पननहां में अपने नाना रामउग्रह यादव के घर आया था। रविवार शाम की 5:30 बजे के करीब वह सड़क के किनारे स्थित अपने नाना के दरवाजे पर खड़ा था। इसी बीच रुद्रपुर की ओर से तेज रफ्तार आ रही एक पिकअप की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप का पीछा किया तो कुछ दूरी पर छोड़ कर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मासूम के नाना राम उग्रह यादव ने पिकअप चालक के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments