बघौचघाट(राष्ट्र की परम्परा)स्थानीय थाना क्षेत्र के कोइरी पट्टी गांव में खेलते समय एक मासूम की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गई।उधर सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु देवरिया सदर अस्पताल भेज दिया,और मामले की तहकीकात जुट गई।क्षेत्र के कोइरी पट्टी निवासी राम इकबाल का सात वर्षीय पुत्र लड्डू गुप्ता 2 दिन पूर्व अपने मां के घर से कोइरी पट्टी गांव आया था। दोपहर में अपने दोस्तों के साथ खेलने के दौरान पानी पीने के लिए प्राथमिक स्कूल के समीप लगे हैंडपंप में गया।जहां पहले से हैंडपंप में लगा मोटर चल रहा था। मासूम ने जैसे ही हैंडपंप चलाया की करंट की चपेट में आ गया।आसपास के लोगों की नजर जब मासूम पर पड़ी तो पानी मोटर की स्विच बंद कर मासूम को छुड़ाया। गंभीर अवस्था में परिजन मासूम को इलाज हेतु सीएचसी पथरदेवा ले गए। जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया।वही मृतक की मां प्रतिभा रोते रोते अचेत हो जा रही है।उधर सूचना मिलते ही मृतक के पिता रामकबाल कानपुर से गांव के लिए चल पड़े। मृतक घर का एक इकलौता चिराग था।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन