Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedवैद्यकीय मदत कक्ष की पहल: ग्रामीण छात्रों को निःशुल्क शैक्षणिक सामग्री वितरित

वैद्यकीय मदत कक्ष की पहल: ग्रामीण छात्रों को निःशुल्क शैक्षणिक सामग्री वितरित

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा) कदम कृष्णा वैद्यकीय मदत कक्ष द्वारा एक सराहनीय सामाजिक पहल के तहत पोलादपुर और महाबलेश्वर तालुका के विभिन्न दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों के छात्रों को निःशुल्क शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। इस अभियान में कलमगा हाई स्कूल, मुरा हाई स्कूल, मांचर हाई स्कूल, जावली हाईस्कूल, कोतवाल खुर्द बुद्रुक, कोतवाल हाईस्कूल, लोहारमाल, और चरई मराठी स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूली बैग, नोटबुक, छाते और रेनकोट प्रदान किए गए।

वैद्यकीय मदत कक्ष के मुख्य अध्यक्ष कृष्णा मारुति कदम ने बताया कि कोरोना काल से ही संगठन द्वारा निःस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा की जा रही है। इसके साथ ही जरूरतमंद विद्यार्थियों को शैक्षणिक सहायता प्रदान कर उन्हें शिक्षा से जोड़ने का प्रयास निरंतर जारी है।

शैक्षणिक साहित्य वितरण कार्यक्रम में चंद्रकांत मोरे, अनिल मोरे, दीपक सपकाल, शुभांगी महाडीक, चंद्रकांत उतेकर, सुभाष नरे सहित कई समाजसेवी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर श्री कदम ने कहा,

“हमारा यह कार्य देश और समाज के प्रति ऋण उतारने का एक माध्यम है। ग्रामीण और जरूरतमंद बच्चों तक शिक्षा के साधन पहुंचाना ही हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य है।”

उन्होंने आगे यह भी बताया कि संगठन भविष्य में तालुका स्तर पर एक गुणवत्तापूर्ण अस्पताल की स्थापना के लिए भी प्रयासरत है, जिससे ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर की जा सकें।

यह मानवीय प्रयास निश्चित ही ग्रामीण शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक प्रेरणास्पद कदम है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments