बलिया( राष्ट्र की परम्परा) महापर्व डाला छठ पर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों काफी धूमधाम है ।व्रती महिलाएं परंपरागत ढंग से अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगी। छठ घाटों पर साफ सफाई का व्यापक इंतजाम किया गया है। इस बार लोक आस्था के पर्व छठ पर महंगाई की जबरदस्त मार पड़ी हुई है। इस बार जहाँ फलों के रेट में भारी इजाफा वही कपड़ो का ,सिंगार के सामानों में भी जबरदस्त महंगाई देखने को मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रो मिलने वाली लौकी ,कद्दू भी 120 रुपये किलो बिक रहा है। वही पूजा के लिए प्रयोग किये जाने वाले साठी का चावल भी 200 रुपये किलो बिक रहा है। कुल मिलाकर जिस तरह से महंगाई ने असर दिखाया है ।उसकी मार आम तथा मध्यम वर्ग के लोगो पर काफी पड़ी हुई है।
वही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है।वही घाटों पर सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों को तैनात किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक पकड़ी शत्रुघ्न कुमार शनिवार को क्षेत्र के सभी छठ घाटो का जायजा लिया।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष