
जयंती पर कांग्रेसियों ने श्रद्धासुमन
अर्पित की
बरहज(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को स्थानीय कांग्रेस कार्यालय लाजपत भवन पर देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 106 वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया। कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुजफ्फर हुसैन मंसूरी ने कहा कि, अपनी अद्भुत और अदम्य इच्छाशक्ति के बल पर देश को उच्च शिखर पर स्थापित करने वाली पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी वास्तव में निर्भीक एवं बहादुरी की प्रतिमूर्ति थीं। इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में विश्व फलक पर वह इतिहास रचा जो हमेशा स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा।
मंसूरी ने कहा कि आज भी भारत को इंदिरा गांधी जैसी बहादुर नेता की जरूरत है। उनकी दूरगामी सोच से ही देश की दशा और दिशा बदल सकती है।इस दौरान यहां मुख्य रूप से जिला सचिव भोला तिवारी, संतोष तिवारी,नगर अध्यक्ष मनोज राव, वरिष्ठ नेता विजय कुमार गुप्त, जितेन्द्र जायसवाल, नरेश चंद, इसराइल अली आदि मौजूद रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!