
कांग्रेस कार्यालय लाजपत भवन पर मनायी गयी इंदिरा गाँधी की जयंती
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) शनिवार को स्थानीय कांग्रेस कार्यालय लाजपत भवन पर देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री,1 भारत रत्न स्व.श्रीमती इंदिरा गाँधी की जयंती सिद्दत के साथ मनायी गयी।
लाजपत भवन पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने ब्लॉक अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन मंसूरी के नेतृत्व में स्व. श्रीमती इंदिरा गाँधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए, स्मरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य व ब्लॉक अध्यक्ष मंसूरी ने कहा कि स्व.इंदिरा गाँधी निडर,निर्भीक अदम्य साहस एवं दृढ़ इच्छाशक्ति की प्रतिमूर्ति थीं, जिनको भारतीय राजनीति का सबसे सबल तथा सशक्त नेता माना जाता है।बैंकों के राष्ट्रीयकरण से लेकर व हरित क्रांति को नया आयाम देने से लेकर प्रथम परमाणु परीक्षण एवं पाकिस्तान को दो भागों में बाँटने तक के फैसलों से पूरी दुनिया को इंदिरा गाँधी की ताकत का मुरीद बना दिया, जिसके कारण इन्हें आयरन लेडी नाम दिया जाने लगा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सचिव भोला तिवारी ने कहा कि स्व.इंदिरा गाँधी ने देश में गरीबी हटाओ का नारा देकर गरीबी उन्मूलन का मार्ग प्रशस्त किया।देश की एकता और अखण्डता के लिए अपने जान की परवाह नहीं करने वाली इंदिरा गाँधी वास्तव में दुर्गा की अवतार थीं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष मनोज राव,विजय नेता, जिला सचिव संतोष तिवारी, जितेन्द्र जायसवाल, रामबहादुर सिंह, मायाशंकर सिंह,राधेश्याम तिवारी, रामाशीष चौहान, राजकुमार प्रसाद, दिनेश पासवान,इसराइल अली आदि मौजूद रहे। जयन्ती के अवसर भोपाल से आये प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी दुनिया में आयरन लेडी के नाम से विख्यात हैं।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस