Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedतकनीकी खराबी के चलते इंडिगो का विमान अहमदाबाद में सुरक्षित उतारा गया,...

तकनीकी खराबी के चलते इंडिगो का विमान अहमदाबाद में सुरक्षित उतारा गया, यात्रियों के लिए दूसरी उड़ान का इंतजाम

अहमदाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क )सूरत से दुबई जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान में गुरुवार को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई। स्थिति को देखते हुए विमान को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया, जहां यह पूरी तरह सुरक्षित उतरा। विमान में सवार लगभग 150 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

हवाई अड्डा अधिकारी ने बताया कि यह घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 40 मिनट पर हुई। विमान को आपातकालीन स्थिति घोषित किए बिना सामान्य प्रक्रिया के तहत अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया।

इंडिगो की ओर से यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था की गई। एयरलाइन ने एक अन्य विमान उपलब्ध कराया, जो अपराह्न करीब 1 बजकर 45 मिनट पर दुबई के लिए रवाना हो गया।

वहीं, जिस विमान को तकनीकी खराबी के कारण अहमदाबाद में उतारा गया था, उसका निरीक्षण इंजीनियरों की टीम द्वारा किया जा रहा है। एयरलाइन ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने का भरोसा दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments