
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भारतीय क्रिकेट के महान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को भी अलविदा कह दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले अश्विन ने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला भी इसी टीम के साथ खेलकर अपने लंबे सफर का समापन किया।
अश्विन का यह फैसला उनके फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं था। 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी माना जा रहा था कि वह आईपीएल में खेलते रहेंगे, लेकिन अचानक टूर्नामेंट से हटने का ऐलान करके उन्होंने सभी को चौंका दिया।
अब क्या करेंगे अश्विन? फैंस के बीच यह सवाल सबसे बड़ा बना हुआ है कि अश्विन अब आगे क्या करने वाले हैं। इस पर खुद उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि वह विदेशी टी20 लीग्स में खेलने के लिए तैयार हैं।
अश्विन ने बताया – “मैंने एक लीग के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया है, लेकिन अभी ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं कर सकता। हां, मैं ग्लोबल टी20 लीग्स में खेलने को तैयार हूं।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अश्विन का नाम इंग्लैंड की लोकप्रिय लीग ‘द हंड्रेड’ और दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग से जोड़ा जा रहा है।
कोचिंग का भी संकेत अश्विन ने यह भी साफ किया कि क्रिकेट से उनका जुड़ाव यहीं खत्म नहीं होगा। भविष्य में वह कोचिंग की भूमिका निभाने के लिए भी तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह काम वह अपने तरीके और शर्तों पर ही करेंगे।
शानदार करियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट भारत की कई ऐतिहासिक जीतों के नायक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसे फ्रेंचाइजी के अहम खिलाड़ी
अश्विन का क्रिकेट करियर न सिर्फ उपलब्धियों से भरा रहा है बल्कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी और समझदारी से भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।अब देखना होगा कि विदेशी लीग्स में उनका अगला कदम क्रिकेट जगत को किस तरह रोमांचित करता है।