December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारतीय भवन निर्माण व अन्य मजदूर यूनियन की बैठक

गोरखपुर(राष्ट्र की परंपरा)भारतीय भवन निर्माण व अन्य मजदूर यूनियन के तत्वावधान में गुरुवार को मजदूर उत्पीड़न एवं शोषण के खिलाफ माधवलाल तारामण्डल में एक आवश्यक बैठक हुई जो
प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने कहा गोरखपुर में असंगठित मजदूरों का उत्पीड़न एवं शोषण लगातार बढ़ता ही जा रहा है प्रशासनिक अधिकारी मजदूरों के शोषण के शिकायती प्रार्थना-पत्र पर दबंग मालिकों के प्रभाव में आकर कार्यवाही करने से बचते हुए दिखाई पड़ते हैं बड़ी विडम्बना है कि देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला दैनिक श्रमिक मजदूर सरकार की गलत नीतियों के कारण उत्पीड़न का शिकार होने पर विवश हैं। बेरोजगारी से तंग आकर तमाम मजदूर आत्महत्या करने पर विवश हो रहे हैं। सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर शीघ्र ही मजदूरों के शोषण एवं उत्पीड़न पर सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो लाखों मजदूरों के साथ सड़क पर उतरकर संघर्ष करना होगा।
बैठक में उपस्थित प्रदेश महासचिव आर.पी. सैनी एवं धु्रव कुमार मल्ल ने कहा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में असंगठित मजदूर भय, भूख व बेरोजगारी के साये में जीने को मजबूर है। काम के अभाव में मजदूर इधर उधर भटक रहा है लेकिन अब इनके शोषण के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी।बैठक का संचालन करते हुए अब्दुल कादीर एवं बैरागीलाल ने कहा कि भारतीय भवन निर्माण व अन्य मजदूर यूनियन का जन्म ही मजदूरों के उत्पीड़न की लड़ाई लड़ने के लिए हुआ है। पिछले बारह वर्षों से संगठन मजदूरों के हक व अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है। कादीर ने कहा कि अगर सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारी इनके उत्पीड़न पर जागरूक होकर कार्यवाही नहीं करते हैं तो संगठन स्वयं ही मजदूरों को शोषण से मुक्त कराने के लिए कटिबद्ध है।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित मनोज पान्डे, रईस निषाद, बैजनाथ प्रजापति, राजेश निषाद, मोदी, के.एल. रावत, शंकर निषाद, कंचन चैहान, अमरजीत चैहान, गोरख चैधरी, जगदीश, रामजी चैहान, जमुना सिंह, रामकरन चैहान आदि लोग उपस्थित रहे।