
जम्मू /दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर एक बार फिर भारतीय सेना ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के मंसूबों को नाकाम कर दिया है। बुधवार को सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। यह कार्रवाई राजौरी सेक्टर में उस वक्त हुई जब आतंकी सीमा पार से घुसने की फिराक में थे।
सेना की ‘व्हाइट नाइट कोर’ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि त्वरित कार्रवाई और सटीक निशाना साधते हुए दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया। ऑपरेशन में आतंकियों से तीन अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।
सेना के मुताबिक, यह सफलता खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ समन्वित प्रयासों का नतीजा है। आतंकियों की गतिविधियों पर पहले से नजर रखी जा रही थी। जैसे ही LOC पार करने की कोशिश की गई, सेना ने घात लगाकर जवाबी कार्रवाई की।
व्हाइट नाइट कोर ने कहा, “हमारी सतर्कता और तैयारियों ने एक बड़े आतंकी हमले को टाल दिया है। सीमा पर किसी भी घुसपैठ की कोशिश का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमारे जवान पूरी तरह तत्पर हैं।”
ऑपरेशन अभी भी जारी है और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इलाके में और कोई आतंकी मौजूद न हो।
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि भारत की सीमाओं की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और हर घुसपैठ की कोशिश का सख्त जवाब दिया जाएगा।
More Stories
उत्तरकाशी आपदा: धराली में फिर शुरू हुआ राहत एवं बचाव कार्य, पीएम मोदी ने सीएम धामी से ली स्थिति की जानकारी
ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में विस्फोट दो की मौत, तीन घायल
रिंकू देवी को राष्ट्रपति भवन से विशेष आमंत्रण, 15 अगस्त को राष्ट्रपति के साथ करेंगी डिनर, मिलेगा सम्मान