Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedइंडियन एयरफोर्स का फाइटर जेट क्रैश, क्षेत्र में मचा हड़कंप

इंडियन एयरफोर्स का फाइटर जेट क्रैश, क्षेत्र में मचा हड़कंप

चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में बड़ा हादसा, राहत और बचाव कार्य जारी

जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क), राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र स्थित भानुदा गांव में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जब भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक फाइटर जेट अचानक क्रैश हो गया। इस दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने जब खेतों में आग की लपटें और तेज धमाका सुना तो तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।

सूचना मिलते ही रतनगढ़ पुलिस, दमकल विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। साथ ही भारतीय वायुसेना की एक विशेष टीम ने भी पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में पायलट अकेले थे और उन्होंने इमरजेंसी ईजेक्ट बटन दबाकर खुद को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान में अचानक आग लग गई थी और वह असंतुलित होकर खेतों की ओर गिर गया। टकराते ही विमान में जोरदार धमाका हुआ और मलबा कई मीटर तक फैल गया। हादसे के बाद पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया और ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

घटनास्थल पर वायुसेना की टीम ने क्षेत्र को सील कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक रिपोर्ट में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अधिकृत पुष्टि वायुसेना की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन आसपास के खेतों में आग लगने से फसलों को नुकसान पहुंचा है। राहत की बात यह है कि यह हादसा रिहायशी क्षेत्र से दूर हुआ, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।

प्रशासन ने लोगों से की अपील:
प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे घटनास्थल के पास न जाएं और जांच कार्य में सहयोग करें। साथ ही कोई भी संदिग्ध वस्तु या विमान का टुकड़ा दिखाई दे तो तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करें।

वायुसेना ने कहा – ‘फ्लाइट मिशन पर था विमान’
भारतीय वायुसेना के अनुसार, यह फाइटर जेट एक नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था, जो कि टेक्निकल फॉल्ट के चलते गिरा। पायलट सुरक्षित हैं और उन्हें मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments