Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedइंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने दाखिल...

इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने दाखिल किया नामांकन

नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) इंडिया गठबंधन ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के रूप में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी का नामांकन दाखिल कर दिया है। बुधवार को संविधान सदन (पुरानी संसद) के सेंट्रल हॉल में नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई। इस मौके पर विपक्षी दलों की ताकतवर मौजूदगी देखने को मिली।

नामांकन दाखिल करने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मौजूद थे। उनके साथ एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार, सपा सांसद राम गोपाल यादव, डीएमके सांसद तिरुची शिवा, शिवसेना (उद्धव) के सांसद संजय राउत समेत कई अन्य दलों के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बी. सुदर्शन रेड्डी का परिचय देते हुए कहा कि “विपक्षी दलों ने ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है, जो संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रति समर्पित रहे हैं। न्यायमूर्ति रेड्डी ने अपने कार्यकाल में निष्पक्षता और न्यायप्रियता की मिसाल कायम की है।”

बी. सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश रह चुके हैं और न्यायपालिका में अपने बेदाग कार्यकाल, निष्पक्ष दृष्टिकोण तथा संविधान की गरिमा बनाए रखने की प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं। विपक्षी दलों का मानना है कि उपराष्ट्रपति पद पर उनकी मौजूदगी न केवल लोकतंत्र को मजबूती देगी, बल्कि संसद की गरिमा को भी और अधिक सुदृढ़ करेगी।

इंडिया गठबंधन ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और संवैधानिक संस्थाओं की मजबूती से जोड़ा है। नामांकन दाखिल करते समय विपक्षी नेताओं की एकजुटता ने यह संदेश दिया कि आने वाले चुनाव में गठबंधन पूरी तैयारी और मजबूती के साथ मैदान में उतरेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments