
बेरोजगारी,अशिक्षा, स्वास्थ पर गरजे अखिलेश ,क्या भारी पड़ेगा सत्ता पक्ष को जन आक्रोश

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)लोक सभा 66 से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता रुद्रपुर से पूर्व रहे विधायक अखिलेश प्रताप सिंह का 10 मई को नामांकन था।
देवरिया चीनी मिल के ग्राउंड में स्थित दिव्य शक्ति मैरिज लान में 10:00 बजे से ही कार्यकर्ताओं का हुजूम जुटने लगा ।
वहीं मैरिज लॉन 11:00 बजते बजते कार्यकर्ताओं से खचाखच भर गया। भारी गर्मी, तेज धूप में भी कार्यकर्ताओं का जोश और मनोबल काफी ऊंचा दिखा।तो वहीं नामांकन के पहले जनसभा का भी आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की देवरिया की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। अखिलेश प्रताप सिंह जी सरल,सहज, और ईमानदार व्यक्तित्व के धनी है।
विधायक रहते हुए रुद्रपुर में विकास का कीर्तिमान स्थापित किया है।
ऐसे व्यक्ति को देवरिया लोकसभा की जनता पार्लियामेंट में भेजने का मन बना चुकी है।
साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल के शासन में दलितों, पिछड़ों के साथ अन्याय, अल्पसंख्यकों के साथ जुर्म ,जातिगत भेदभाव, आरक्षण में लूट, बेशुमार महंगाई ,अग्नि वीर योजना ,पेपर लिक, डीजल ,पेट्रोल ,गैस के आसमान छूते दाम।
किसानों को उनके उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य न मिलना, अन्ना पशुओं से किसानों के फसल की बर्बादी, का भाजपा नेताओं ने झूठा प्रचार किया ।
यहां तक कि प्रधानमंत्री ने करोना काल में बोला था आपदा में अवसर ढूढनें की बात तो आज भारतीय जनता पार्टी अपने देश के लोगों के जान का सौदा करके और कोरोना कंपनियों से 52 करोड़ चंदा ले लिया ।आमजन को गलत टीका लगवा दिया ।
वही नही सड़कों पर नौजवान नौकरी मांगता है तो लाठियों से पीटा जाता है।भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है। कोई दूरदर्शी सोच नहीं है ।
देश के प्रधान मंत्री झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।जनता इनके 10 साल के शासन से त्रस्त है। और इनको उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है ।
पश्चिम से चलने वाली हवा पूरब आते आते सातवें चरण में 1 जून को भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो जाएगा । कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के मेनिफेस्टो से प्रधानमंत्री घबरा गए हैं। इसलिए वह मंदिर, मस्जिद हिंदू, मुस्लिम से ऊपर नहीं उठ पा रहेंहैं।
10 साल के अपने कार्यकाल का हिसाब नहीं दे रहे हैं।
इधर-उधर की बातें कर रहे हैं।
देश की जनता आरक्षण बढ़ाने को ,
संविधान बचाने के लिए
नौकरी पाने के लिए
देश में भाईचारा काम करने के लिए
नफरत मिटाने के लिए
मोहब्बत की दुकान सजाने के लिए
भाईचारा बढ़ाने के लिए
30 लाख नौकरी पाने के लिए
महिलाओं को एक लाख सालाना दिलाने के लिए
पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए
वोट करने जा रही है ।
यही कारण है कि नामांकन सभा के बाद जब सड़कों पर जुलूस निकला तो पूरी सड़क कार्यकर्ताओं के जोश ,जुनून ,हुजूम झंडा बैनर से पट चुकी थी । कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ नारा लगाते हुए कचहरी की तरफ बढ़ रहे थे ।
आम लोग उस जुलूस को देखकर यह चर्चा करने लगे की अखिलेश प्रताप सिंह को जीतने से कोई रोक नहीं सकता है।
जिलाधिकारी आवास के पास बैरिकेडिंग लगा करके कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास पुलिस ने किया, परंतु थोड़ी सी नोक झोक के बाद कार्यकर्ता आगे बढ़ गए ।
कचहरी शिव मंदिर पर दोगुनी उमंग और जोश के साथ नारा लगाने लगे। नामांकन सभा को संबोधित करने वालों में फाजिलनगर नगर के पूर्व विधायक विश्वनाथ सिंह, पूर्व सांसद कनकलता सिंह, पूर्व विधायक गजाला लारी, जेपी जायसवाल,दीनानाथ कुशवाहा,परवेज आलम,जयदीप त्रिपाठी, डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता ,राघवेंद्र सिंह राकेश, धर्मेंद्र सिंह, बिस्मिल्लाह लारी, मुकुंद भास्कर मणी, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रामजी गिरी,सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मनीष सिंह ,आनंद प्रकाश श्रीवास्तव , सुयश मणि,अशोक कुशवाहा,दयाशंकर यादव, अशोक यादव, अशोक राजभर,हुसैन अहमद, प्रमोद यादव, जुलेखा,वंदना पासवान, संचालन कर रहे समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मंजूर हसन, आफताब आलम, फखरुद्दीन खान एपी खान,प्रभुनाथ यादव, बाकेलाल यादव, पंकज प्रताप चौरसिया,श्याम बहादुर भारती,छेदी लाल यादव,हृदय नारायण जायसवाल, अजय यादव, इकबाल अहमद, रामानंद यादव, विनोद जायसवाल, जावेद गुड्डू, जीतेन्द्र मद्धेशिया, अवधेश यादव , अजय,विजय,मुन्ना अंसारी,नागेन्द्र शुक्ला,राजेश जायसवाल, मनोज यादव, वृजेश यादव, रमाशंकर यादव प्रमुख, राजेंद्र प्रसाद, ऋषिकेश यादव, योगेंद्र यादव, ज्ञान चंद,प्रमोद गुप्ता,धर्मवीर गुप्ता, मोहन गुप्ता, सहित कांग्रेस पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी, आप पार्टी, जन अधिकार पार्टी, महान दल सहित इन्डिया गठबंधन के तमाम नेतागण,कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। अखिलेश प्रताप सिंह ने सभी आगन्तुक नेताओ, कार्यकर्ताओ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक बार हमको सेवा का अवसर मिला तो देवरिया का नाम देश भर में रौशन होगा विकास का कीर्तिमान स्थापित होगा,कल कारखाने लगाकर नौजवानों के पलायन को रोका जायेगा ।समाजवादी सभा छात्र, सभा यूथ ब्रिगेड,समाजवादी युवजन सभा और लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष गण क्रमश: मनोज यादव, खुर्शीद आलम अंसारी, रणवीर यादव, दिव्यांश श्रीवास्तव के नेतृत्व मे नौजवान कार्यकर्ता लाल टोपी लगा करके भारी तादात में नारा लगाते हुए मैरिज लॉन में पहुंचे तो कुछ देर के लिए पूरा पंडाल भारी भीड़ से गूंज गया ।
More Stories
संयुक्त जिला चिकित्सालय में धूमधाम से मनाया गया “कन्या जन्मोत्सव”
09 जुलाई को होगा वृक्षारोपण महा अभियान, तैनात हुए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट
देवरिया पुलिस का सघन बैंक चेकिंग अभियान, नागरिकों में बढ़ा सुरक्षा का विश्वास