
सपा को मिली 5 सीटें तो भाजपा को एक ही पर करना पड़ा संतोष
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जिले मे तीन नगर पालिकाओं और 13 नगर पंचायतों की मतगणना शनिवार को गहमागहमी के बीच संपन्न हो गई। जिसमें तीन नगर पालिकाओं के अध्यक्ष पदों में से दो पर सपा और एक पर निर्दल प्रत्याशी ने कब्जा जमालिया जबकि 13 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों में से दस पर निर्दलियों ने अपना कब्जा जमाया तो तीन पर सपा और एक पर भाजपा को संतोष करना पड़ा।
नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के अध्यक्ष पद पर सरफराज आलम उर्फ मंसूर (सपा), नगर पालिका परिषद मुबारकपुर से सबा शमीम (निर्दल) और नगर पालिका परिषद बिलरियागंज से मीना सरोज (सपा) ने कब्जा जमाया।
इसी तरह नगर पंचायत जहानागंज बाजार से सरफराज अहमद (सपा), नगर पंचायत निजामाबाद से अलाउद्दीन (निर्दल), नगर पंचायत सरायमीर से वसीम अहमद उर्फ पप्पू प्रेजल (निर्दल), नगर पंचायत फूलपुर से रामआशीष बरनवाल (निर्दल), नगर पंचायत माहुल से लियाकत अली (निर्दल), नगर पंचायत अजमतगढ़ से ललिता साहनी (सपा), नगर पंचायत जीयनपुर से पुरुषोत्तम यादव (निर्दल), नगर पंचायत महराजगंज से श्वेता जायसवाल (भाजपा), नगर पंचायत मेंहनगर से कौशिल्या देवी (निर्दल), नगर पंचायत कटघर लालगंज से प्रमिला यादव (निर्दल), नगर पंचायत बूढ़नपुर से मंसा राम (निर्दल), नगर पंचायत अतरौलिया से सुभाषचंद्र जायसवाल (सपा) और नगर पंचायत मार्टीनगंज से अपूर्वा सिंह (निर्दल) निर्वाचित घोषित की गईं।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम