सिद्धार्थनगर में सादगी और सौहार्द के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस - राष्ट्र की परम्परा
August 17, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सिद्धार्थनगर में सादगी और सौहार्द के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

सिद्धार्थनगर( राष्ट्र की परम्परा)के अनुरूप 79वां स्वतंत्रता दिवस जनपद में परंपरागत एवं सादगीपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः 8 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के उपरांत अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ का गायन किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) उमाशंकर, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ज्ञान प्रकाश, अपर जिला सूचना अधिकारी विमलेश कुमार सहित कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

ध्वजारोहण के पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रघुवर प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत से हुई। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी हमें कठिन संघर्ष के बाद मिली है, इसे बनाए रखना सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि जनपद के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचे, यही लक्ष्य होना चाहिए। साथ ही उन्होंने जनपद को आकांक्षी जिले की श्रेणी से बाहर लाकर अग्रणी जिलों में शामिल करने का संकल्प दोहराया।

अपर जिलाधिकारी (वि/रा) गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों को साकार करने का संकल्प लेने का दिन है। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ज्ञान प्रकाश ने भारत की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा और संविधान के महत्व को रेखांकित किया। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यदेव सिंह, एडवोकेट जयशंकर प्रसाद मिश्र और राणा प्रताप सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए और ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.के. झा सहित चिकित्सक मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस पर विकास भवन, जनपद न्यायालय, पुलिस लाइन, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, राजकीय मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, जिला संयुक्त चिकित्सालय, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, जिला कारागार, डीएफओ कार्यालय, तहसीलों, विकास खंडों, नगर निकायों तथा सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए।