प्रयागराज रेल खंड का व्यापक निरीक्षण
वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)।पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आशीष जैन ने 03 जनवरी 2026 को बनारस–प्रयागराज रामबाग रेल खंड का एक दिवसीय गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विंडो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण के साथ झूंसी, प्रयागराज रामबाग, रामनाथपुर, भीटी और हंडिया खास रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें – आज का संपूर्ण अंक राशिफल पढ़े बिना नहीं रुकेंगे आप
निरीक्षण के क्रम में डीआरएम सबसे पहले झूंसी रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने माघ मेला और पौष पूर्णिमा स्नान के लिए की गई तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होंने स्टेशन परिसर, यार्ड, अस्थायी आश्रय शिविर, स्टाफ कैंटीन, पेयजल, शौचालय, प्राथमिक उपचार केंद्र, अग्निशमन यंत्र, मोबाइल यूटीएस तथा प्रकाश व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही मेला विशेष ट्रेनों के लिए रखे गए रेकों की सुरक्षा और रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात निरीक्षण स्पेशल यान से डीआरएम प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने यात्री आश्रय, प्रतीक्षालय, पैदल उपरिगामी पुल, टिकट काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया और प्रवेश–निकास मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से सतत निगरानी, स्टेशन परिसर की नियमित साफ-सफाई और संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन योजना को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं ?4जनवरी ने दुनिया को कैसे बदला
रामनाथपुर, भीटी और हंडिया खास स्टेशनों पर भी डीआरएम ने यात्री सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था और परिचालनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि माघ मेला अवधि में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यात्रा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
