November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पेड़ी प्रबंधन अपनाकर आमदनी बढ़ाएं-महाप्रबंधक

उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। बजाज चीनी उतरौला परिक्षेत्र के ग्राम रेहरामाफी में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महाप्रबंधक गन्ना संजीव कुमार शर्मा ने किसानों को बताया कि पेंडी़ प्रबंधन करना बहुत ही आवश्यक है पेंडी़ प्रबंधन अपना कर कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है पेड़ी प्रबंधन में पौधा गन्ना कटते ही तत्काल सिंचाई खाद व गुड़ाई अवश्य करें। जिससे फसल अच्छी होगी और उत्पादन भी अधिक होगा तथा किसान भाई बसंतकालीन गन्ना बुवाई अधिक से अधिक क्षेत्रफल में उन्नतिशील गन्ना प्रजातियों का अधिक पैदावार देने वाली गन्ना प्राजाति को0-0118,15023 कोलख-14201का दो आंख के टुकड़े करके गन्ना बीज उपचार एवं भूमि उपचार कर ट्रेंच विधि से बुवाई अवश्य करें।बीज उत्पादन अधिकारी ललित कुमार मौर्य ने विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं व फार्म मशीनरी बैक के बारे में किसानों को जानकारी दी।उक्त अवसर केपी मिश्रा गन्ना विकास निरीक्षक उतरौला चीनी मिल अधिकारी विजय पाण्डेय आईजी चौधरी रामायन पाण्डेय टीएन शुक्ला नितेश सिंह कृषक करताराम गोमती प्रसाद रामचरित्र जगन्नाथ आदि लोग मौजूद रहें।