रानीपुर के भेड़ियाघर में जल शक्ति मिशन की अधूरी पानी की टंकी बनी ग्रामीणों की परेशानी, हर घर जल योजना ठप
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)।
जनपद मऊ के रानीपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भेड़ियाघर में जल शक्ति मिशन के तहत बनाई जा रही पानी की टंकी ग्रामीणों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन गई है। योजना के तहत एक वर्ष पूर्व टंकी का निर्माण पूर्ण दर्शाया गया, लेकिन आज तक गांव में हर घर जल योजना के अंतर्गत स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी और असंतोष बढ़ता जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि जल शक्ति मिशन भेड़ियाघर के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने के दौरान गांव की गलियों में व्यापक खुदाई कर दी गई थी, लेकिन बाद में सड़कों और नालियों की मरम्मत सही ढंग से नहीं कराई गई। परिणामस्वरूप कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, जिससे आवागमन में भी दिक्कत हो रही है। हालांकि कई घरों में नल कनेक्शन दे दिए गए हैं, लेकिन पानी की टंकी अधूरी होने के कारण जल आपूर्ति पूरी तरह ठप है।
ये भी पढ़ें – इतिहास में 23 जनवरी: नेताजी से लेकर अंतरराष्ट्रीय फैसलों तक
ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप
ग्राम भेड़ियाघर निवासी पिंटू यादव, दिनेश यादव, पंकज यादव, सुनील शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा और रामकवल शर्मा ने आरोप लगाया कि ठेकेदार करीब तीन वर्ष पूर्व अधूरा काम छोड़कर चला गया। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही के चलते केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर जल योजना भेड़ियाघर में धरातल पर उतर ही नहीं पा रही है।
अन्य गांवों से तुलना
ग्रामीणों ने बताया कि जिले की अन्य ग्राम पंचायतों में जल शक्ति मिशन के अंतर्गत टंकी निर्माण पूरा होने के बाद नियमित जल आपूर्ति शुरू हो चुकी है, लेकिन भेड़ियाघर में अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। इससे ग्रामीणों को हैंडपंप और निजी संसाधनों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें – शिव-शक्ति का मिलन और सृष्टि का सनातन संतुलन
प्रशासन से जल्द समाधान की मांग
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जल शक्ति मिशन के अधिकारियों से मांग की है कि अधूरे निर्माण कार्य को जल्द पूरा कर पानी की सप्लाई शुरू कराई जाए। इस संबंध में जल शक्ति मिशन के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है और जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
