
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, देवरिया के आरसेटी, सभागार में घरेलु अगरबत्ती एवं धूपबत्ती के प्रशिक्षण का नया बैच प्रारम्भ सोमवार को प्रारम्भ हुआ। जिसमें जिले के प्रत्येक ब्लाकों से 35 प्रशिक्षणार्थी है।
प्रशिक्षण का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला उद्यान अधिकारी राम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
श्री सिंह ने उद्यान विभाग से लिंक्ड योजनाओ जैसे फल-फूल, सब्जी से सम्न्धित जानकारी देते हुए प्रशिक्षुओं को बताया कि गुलाब, गेंदा जैसे फूल की खेली से आज के समय लोग लाखो रुपये सालाना अर्जित कर सकते है।
इसके साथ ही हमारे प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी का उद्बोधन भी प्रशिशुओं को सुनाया गया, जिसमें सरकार द्वारा विभिन्न संचालित योजनाओं का भी जिक्र किया गया।।
संस्थान के निदेशक राकेश कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि घरेलु अगरबत्ती पर स्वरोजगार कर अगरबत्ती व धूपबत्ती की माँग की पूर्ति हेतु उत्पादन कर लोग रोजगार के माध्यम से अधिक आय अर्जित कर सकते है।
उन्होंने कहा कि आज के समय में अगरबत्ती व धूपबत्ती की उपयोगिता बढ़ती जा रही है। कम से कम लागत में महिलाएं घर से इस रोजगार को सरलता से कर सकती है व आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
संकाय सदस्य सोमनाथ मिश्रा एवं रत्नमाला मिश्रा ने 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे मे सविस्तार से बताया कि यहाँ सभी प्रकार के प्रक्षिक्षण कार्यक्रम पूर्णतया निःशुल्क है और आरसेटी के नियम के बारे में भी सभी को अवगत कराया। 20 मार्च 2024 तक चलेगा। प्रशिक्षण के उपरांत क्षेत्र में जाकर घरेलु अगरबत्ती का स्वरोजगार कर अपना जीवन स्तर में सुधार एवं स्वालम्बी बन सकेंगे।
इस अवसर पर रितेश पांडेय व अन्य संबंधित जन तथा प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
More Stories
गौ-पालन हेतु 80 हजार से 31.25 लाख तक का अनुदान आवेदन प्रारंभ
बाइक सवार मनबढ़ो ने युवक को मारपीट कर किया घायल,मुकदमा दर्ज
जिला शिक्षक कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक सम्पन्न