सांसदों के लिए आधुनिक आवासीय कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन

पीएम मोदी ने 184 टाइप-VII फ्लैट राष्ट्र को समर्पित किए, चार महान नदियों के नाम पर रखे गए टावरों के नाम

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए नवनिर्मित 184 टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया। इस परियोजना का उद्देश्य सांसदों के लिए पर्याप्त आवास की कमी को दूर करना और ऊर्ध्वाधर आवास प्रारूप में आधुनिक, पर्यावरण-अनुकूल आवास उपलब्ध कराना है।

उद्घाटन कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री ने परिसर में सिंदूर का पौधा लगाया, निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों से संवाद किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, “अभी कुछ दिन पहले ही मैंने कर्तव्य पथ और सामान्य केंद्रीय सचिवालय यानी कर्तव्य भवन का लोकार्पण किया था। आज मुझे संसद में अपने सहयोगियों के लिए इस रिहायशी कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन का अवसर मिला है।”

उन्होंने बताया कि इस कॉम्प्लेक्स में बने चार टावरों के नाम कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली रखे गए हैं — ये भारत की चार महान नदियां हैं, जो करोड़ों लोगों को जीवन देती हैं। “इनकी प्रेरणा से हमारे जनप्रतिनिधियों के जीवन में भी आनंद की नई धारा बहेगी,” मोदी ने कहा।

विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “कुछ लोगों को परेशानी भी होगी। कोसी नदी पर नाम रखा है, तो उनको कोसी नदी नहीं दिखेगी, उन्हें बिहार का चुनाव नजर आएगा। ऐसे छोटे मन के लोगों की परेशानियां भी सामने आएंगी। नदियों के नामों की परंपरा देश की एकता के सूत्र में हमें बांधती है।”

मोदी ने पुराने सांसद आवासों की बदहाली का उल्लेख करते हुए कहा, “पुराने आवास जिस तरह बदहाल होते थे, सांसदों को आए दिन जिन परेशानियों का सामना करना पड़ता था, अब इन नए आवासों में प्रवेश के बाद उनसे मुक्ति मिलेगी। जब सांसद साथी अपनी व्यक्तिगत समस्याओं से मुक्त रहेंगे, तो वे अपनी ऊर्जा जनता की समस्याओं के समाधान में और बेहतर ढंग से लगा पाएंगे।”

इन 184 फ्लैटों में अत्याधुनिक सुविधाएं, ऊर्जा दक्ष निर्माण तकनीक और हरित मानकों का पालन किया गया है। सरकार का मानना है कि यह परियोजना न केवल सांसदों के आवास संकट का समाधान करेगी, बल्कि राजधानी में टिकाऊ शहरी विकास का उदाहरण भी बनेगी।

Editor CP pandey

Recent Posts

सलेमपुर में युवती ने लोकलाज के भय से की आत्महत्या, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सलेमपुर/देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक 19…

7 hours ago

12 वर्षीय हिमांशु का शव नहर से बरामद, हत्या की आशंका परिजनों ने किया हाइवे जाम

पुलिस पर लापरवाही का आरोप, आरोपियों की गिरफ्तारी व बुलडोजर कार्रवाई की मांग महराजगंज(राष्ट्र की…

8 hours ago

फिर लौट आया लोगों के अन्दर खूंखार जानवर की दहशत

बहराइच‌ (राष्ट्र की परम्परा)। बीते वर्ष जिस इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था उसी…

9 hours ago

जनता के लिये मैं जी जान से हमेशा उनके न्याय के लिये लड़ता रहूंगा : बृजभूषण सिंह

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संदीप सिंह बिसेन…

9 hours ago

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जन्म से कटे होंठ व कटे तालू का नि:शुल्क पंजीकरण शिविर आयोजित

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद बहराइच में…

9 hours ago

14 वर्षीय बालकों की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता सम्पन्न

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के…

9 hours ago