February 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आगामी पर्वों के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने किया पीस कमेटी की बैठक

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। महाशिवरात्रि, होली, रमजान सहित आगामी पर्वों के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीणा द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना श्यामदेउरवा में विभिन्न समुदायों के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि महराजगंज में सभी पर्व आमतौर पर सौहार्द्र एवं भाई-चारे के साथ मनाए जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी कुछ शरारती तत्वों के कारण हमेशा अशांति की आशंका बनी रहती है। ऐसे में जिला प्रशासन के साथ–साथ नागरिक समाज की भी जिम्मेदारी है कि ऐसे तत्वों को हतोत्साहित करते हुए सभी त्यौहारों को शांति और उल्लास के साथ मनाया जाए। इसके लिए आवश्यक है कि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पुलिस और प्रशासन की सहमति और उनके विश्वास में लेकर करें। उन्होंने ग्राम पंचायत बड़हरा बरई पार और महम्मदा के प्रधान सहित प्रबुद्ध जनों से वार्ता कर शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहारों को मनाने का निर्देश दिया। होली जुलूसों और जुमे की नमाज को आपसी समन्वय से आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को जुलूस आयोजकों से लिखित में समय, आयोजक का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करने का निर्देश दिया। कोई भी पक्ष गैर परम्परागत कार्यक्रम का आयोजन कदापि न करे। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति न देने का निर्देश दिया। मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन–प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन कड़ाई के साथ कराएं।
पुलिस अधीक्षक भी दोनो पक्षों को संबोधित करते हुए परस्पर भाई-चारे के साथ आगामी पर्वों को मनाने की अपील की। कहा कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भ्रामक खबर व अफवाह न फैलाएं और न ही ऐसी खबरों के प्रभाव में आएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर है और आपत्तिजनक अथवा भ्रामक खबर पोस्ट करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए कड़ी नजर रखने और आवश्यक सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सतर्क और सक्रिय रहने का निर्देश दिया। इससे पूर्व दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जनों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी बातों को रखा। दोनों समुदाय के लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों को अश्वस्त किया कि आगामी त्यौहारों को परस्पर सद्भावना व भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान बैठक में एसडीएम सदर रमेश कुमार और सीओ सदर आभा सिंह सहित श्यामदेउरवां, भिटौली और घुघली के थानाध्यक्ष व संबंधित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।