
- चतुर्थ जनवरी कप क्रिकेट प्रतियोगिता
- शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे से दोनों के बीच होगा फाइनल मैच
राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)06जनवरी…
तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ के सीताराम चौराहा स्थित गेंदा खेली मैदान में जय हिंद क्रिकेट क्लब बंगरा दुमही के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ जनवरी क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए दो अलग अलग सेमीफाइनल मुकाबलों में कसया ने नौतन हर्दो व खुदरा अहिरौली ने दुदही को
हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शनिवार को दोनों के बीच फाइनल मैच होगा। गुरुवार को खेले गए प्रथम सेमीफाइनल मैच में टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कसया की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में छह विकेट के नुक़सान पर 110 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी नौतन हर्दो की टीम 2 गेंद शेष रहते 56 रनों पर आलआउट हो गई।

इस प्रकार कसया की टीम 54 रनों से मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमन इलेवन खुदरा अहिरौली की टीम ने 8 ओवर के मैच में 7 विकेट के नुक़सान पर 80 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी दुदही की टीम 8 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 69 रन ही बना सकी। इस प्रकार खुदरा अहिरौली ने दुदही को 11 रनों से पराजित कर फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया। इसके पूर्व मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि सपा नेता कलामुद्दीन अंसारी व विशिष्ट सपा के जिला सचिव शमसुल होदा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अशफाक व रामकयास ने अंपायरिंग, अमित कुमार व सोनू ने स्कोरिंग, डिंपल शुक्ल तथा अरविंद ने कमेंट्री की। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष व केन यूनियन सेवरही के उपाध्यक्ष सत्येंद्र उर्फ गुड्डू शुक्ल, अनवर अंसारी, अरविंद भारती, मिथिलेश शुक्ल, रंजन शुक्ल, कवींद्र शुक्ल, राजा, जहीर, प्रमोद, समेंद्र, प्रिंस शुक्ल, सज्जाद अंसारी आदि मौजूद रहे।
संवादाता कुशीनगर…
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने का दिया जोर
संपूर्ण समाधान दिवस: 121 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 6 टीमें मौके पर भेजी गई