
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
। तहसील क्षेत्र के ग्राम रामपुर बुजुर्ग में जिलाअधिकारी दिव्या मित्तल ने अतिक्रमण मुक्ति अभियान के तहत ग्राम सभा रामपुर बुजुर्ग में मंगलवार शाम पहुंच कर कब्जा की गई भूमि पर पैमाईश कराया और कब्जा मुक्त कराया। डीएम के पहुंचने से पहले सूचना पर अन्य अतिक्रमणकारियो ने अपने अपने पूर्व से किए स्थानों से अतिक्रमण हटा लिया । जिसमे नथुनी शर्मा,केदार शर्मा,रोहित राजभर,हरेंद्र राजभर,अरुण राजभर आदि के द्वारा अतिक्रमण हटाया गया था।डीएम ने पूर्व मे ही हटाए अतिक्रमणकर्ताओं पर उनके सहयोग को लेकर सराहना की वही जगदीश शर्मा का दरवाजा पोखरी में में आने के कारण तत्काल उन्हें खाली करने के निर्देश दिए गए । इसी दौरान एक बच्ची सीता जिसकी उम्र लगभग 6 वर्ष थी जिसके साथ जिलाधिकारी ने बात किया और गणित के टेबल को सुना जिसपर बच्ची से प्रसन्न होकर जिला अधिकारी द्वारा ने बच्ची को नगद ईनाम देकर प्रोत्साहित किया ।
More Stories
भीमहर गांव में महिला से मारपीट, पति सहित कई पर गंभीर आरोप
ब्रेकिंग नदी में डूबने से तीन युवको की दर्दनाक मौत
सिकंदरपुर थाना गेट के सामने आग लगने से दो दुकानों में भीषण नुकसान, हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख