मिठाई व बिस्कुट पा कर बच्चो के खिल उठे चेहरे
बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सोमवार, दीपावली के त्योहार के दिन क्षेत्राधिकारी पंचम लाल एवं थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र द्वारा बरहज के मलिन बस्तीओ में पहुंच कर असहाय एवं जरूरतमंद परिवार एवं उनके बच्चों को बिस्कुट व मिठाई का पैकेट वितरण किया गया, जिससे उनके घरों में भी त्यौहार पर उजाला हो और वे अपने को असहाय एवं कमजोर ना समझें।
बरहज तहसील क्षेत्र करूअना के मलिन बस्ती में पहुंच कर सड़क के किनारे रह रहे लोगों में क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष बरहज के द्वारा मिठाई बिस्किट का पैकेट एवं मोमबत्ती तथा मिट्टी का दिया बाटा गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी पंचम लाल ने लोगों को यह निर्देश दिया कि आज के समय में हम अपने घरों में जिस प्रकार से खुशियां मनाते हैं, वह खुशी तब सार्थक होगी जब हमारे देश का हर व्यक्ति अपने परिवार में सुख शांति के साथ त्योहार मनाए। तभी प्रत्येक व्यक्ति सच्चा आनन्द प्राप्त करता है।
उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों में भी उत्सव देखें जिसके लिए आज हम लोग त्योहार के अवसर पर मलिन बस्ती पहुंचकर असहाय एवं जरूरतमंदों में दीपावली की जरूरत की वस्तुएं दी गई जिससे उनके घरों में भी रोशनी हो सके इसके साथ ही उन्होंने लोगों से पटाखे से दूरी बनाने की बात कही उन्होंने बताया के जितना हमारे देश के लोग अनावश्यक रूप से पटाखे और आतिशबाजी मैं पैसा बहते हैं यदि उसका कुछ प्रतिशत अपने आसपास के जरूरतमंदों में वितरण कर दें तो हमारे देश का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा। वही थानाध्यक्ष जय शंकर मिश्र ने बताया कि वास्तव में त्यौहार में रोशनी आनन्द तभी देखने को मिलेगा जब हमारे आसपास रह रहे सभी लोगों शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए,और जरूरत मन्द लोगो की सहायता करे। मलिन बस्ती के नायक खरवार, रमेश भारती, शिव मूर्ति, शत्रु जीत भानमती देवी ने बताया कि साहब लोगो की देन है कि आज बरसों बाद हम लोगों के अपने घरों में दीपावली का उत्सव खुशी के साथ मनाएंगे।
More Stories
धूम धाम से मना क्रिसमस पर्व,बच्चों ने दिखाया उत्साह
31 दिसंबर को बीआरसी खेल मैदान में आयोजित होगा विभिन्न प्रकार के खेल
भारत रत्न अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन