Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedप्राइवेट स्कूलो में टाप आने पर विविध आयोजन कर पुरस्कृत करने की...

प्राइवेट स्कूलो में टाप आने पर विविध आयोजन कर पुरस्कृत करने की लगी होड़

बलिया (राष्ट्र की परम्परा) प्राइवेट स्कूलो में टाप आने पर विविध आयोजन कर पुरस्कृत करने की होड़ के बीच बुधवार के दिन वार्ड नम्बर 6 में स्थित प्राथमिक विद्यालय के अध्यापको ने कक्षा 1 से 5 वीं क्लास में टाप आने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर अच्छी और नई परम्परा की शुरुआत किया।
टाप विद्यार्थियो को शिक्षको के तरफ से चेयरमैन प्रतिनिधि कनक पाण्डेय वार्ड नं 6 के सभासद प्रतिनिधि हीरा रजक सहित अन्य सभासद गण रूपेश पाण्डेय,गोविंद साह,अजय वर्मा,वार्ड नं 14 सभासद भोला ओझा ने अपने हाथो से बच्चों को पुरस्कृत किया।इसके अलावे बच्चों को पुड़ी सब्जी खिलायी गयी।प्रभारी प्रधानाध्यापक राधेश्याम पाण्डेय,सहायक अध्यापक दीपक कुमार तिवारी,अमित कुमार दुबे एवं शिक्षामित्र किरण सिंह ने बताया कि यह आयोजन बच्चों के बीच शिक्षा की प्रतिस्पर्धा जागृत करने के लिए किया गया है।प्राइवेट स्कूलो के पुरस्कृत होने वाले बच्चों के बीच हमारे प्राथमिक स्कूल के बच्चें भी हिनता न महसूस करे।चेयरमैन प्रतिनिधि ने भी कहा कि यह सराहनीय कार्यक्रम है।अगर सरकारी प्राथमिक विद्यालय ऐसे आयोजन करते है तो उसे और भव्य बनाया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments