Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedमुरादाबाद में चलते वाहन के ड्राइवर को पड़ा हार्ट अटैक, ट्रैफिक सिपाही...

मुरादाबाद में चलते वाहन के ड्राइवर को पड़ा हार्ट अटैक, ट्रैफिक सिपाही की सूझबूझ और CPR से बची जान

मुरादाबाद।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
तेज़ रफ्तार में चल रहे वाहन में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आ गया। लेकिन गनीमत रही कि मौके पर तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्रैफिक सिपाही ने तत्काल सूझबूझ दिखाई और CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देकर ड्राइवर की जान बचा ली।

घटना मुरादाबाद शहर के व्यस्ततम मार्गों में से एक पर हुई, जहां यातायात नियंत्रित करने में व्यस्त ट्रैफिक सिपाही ने देखा कि एक गाड़ी असंतुलित होकर सड़क पर टेढ़ी-मेढ़ी चल रही है। स्थिति को भांपते हुए सिपाही ने तुरंत गाड़ी के पास पहुंचकर ड्राइवर की हालत देखी। ड्राइवर बेहोश हो चुका था और उसकी नाड़ी धीमी पड़ रही थी।

ट्रैफिक सिपाही ने बिना समय गंवाए प्राथमिक चिकित्सा (CPR) शुरू की और साथ ही एम्बुलेंस को भी बुलाया। समय पर दी गई सीपीआर से ड्राइवर को होश आ गया, और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि त्वरित कार्रवाई के कारण ही उसकी जान बच सकी।

स्थानीय नागरिकों और राहगीरों ने ट्रैफिक सिपाही की इस बहादुरी और सतर्कता की सराहना की। सोशल मीडिया पर भी लोग यूपी पुलिस के इस कर्मवीर जवान की तारीफ कर रहे हैं, जो अपनी ड्यूटी से कहीं आगे जाकर एक जान बचाने में सफल रहा।

पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उक्त सिपाही की प्रशंसा करते हुए उसे सम्मानित करने की बात कही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments