बलिया(राष्ट्र की परम्परा)खेजूरी क्षेत्र के करम्मर स्थित श्री भगवती बाल भारती विद्या निकेतन विद्यालय परिसर में लगे R.O. प्लांट के साथ छेड़छाड़ की गई है। बीती रात अराजकतत्वों द्वारा प्लांट में लगे समासेबल का तार काट दिया गया तथा बोईसे तार को निकालकर नंगा रूप में वहीं छोड़ दिया गया। इतना ही नहीं, नंगा विद्युत तार को R.O. प्लांट की लोहे की जाली में सटा दिया गया था, जिससे किसी भी समय गंभीर दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई थी।घटना का खुलासा तब हुआ जब 13 जनवरी को सुबह लगभग 10 बजे विद्यालय खुला। विद्यालय के कर्मचारियों ने प्लांट के पास तार कटे हुए और नंगा तार जाली में चिपका हुआ देखा। मामले की गंभीरता समझते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा तत्काल 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और मौके का मुआयना कर आवश्यक जानकारी ली।विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि R.O. प्लांट सरकार द्वारा लगाए जाने के बाद से विद्यालय में बच्चों के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध रहता है।
इसे भी पढ़ें –New Tata Punch Facelift लॉन्च: बोल्ड डिजाइन, टर्बो इंजन और 5-स्टार सेफ्टी के साथ 5.59 लाख से शुरू कीमत
इस तरह की हरकत न केवल सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने की नीयत से की गई है, बल्कि इससे विद्यार्थियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती थी। विद्यालय के प्रतिनिधि बलिराम सिंह ने थाना अध्यक्ष खेजूरी से इस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध तत्काल उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे और ऐसी गतिविधियों पर रोक लग सके।क्षेत्रवासियों ने भी इस घटना को बेहद चिंताजनक बताया है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की आवश्यकता जताई है।
