Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedधनसारी गांव में दरिंदगी की हद पार — पत्नी और प्रेमी ने...

धनसारी गांव में दरिंदगी की हद पार — पत्नी और प्रेमी ने मिलकर युसूफ को बांधा, पेट चीर डाला और तेजाब से जलाया

अलीगढ़ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) के थाना छर्रा क्षेत्र के धनसारी गांव में 28 वर्षीय युसूफ खां की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि युसूफ को पहले दोनों हाथ पीछे बांध दिए गए, फिर धारदार हथियार से पेट पर कई वार कर उसकी मौके पर ही जान ले ली गई।

हत्या के बाद पहचान मिटाने के लिए दरिंदों ने उसके पूरे शरीर पर तेजाब डाल दिया। चेहरा इस कदर झुलसाया गया कि पहचानना मुश्किल हो गया। सिर के बाल तक जला दिए गए और शव को गांव जखेरा के एक बंद पड़े ईंट-भट्ठे की झाड़ियों में फेंक दिया गया, जहां वह चार दिन तक पड़ा रहा और सड़ने-गलने लगा।

पुलिस को शव मिलने की सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने मौके से अहम सबूत जुटाए। कपड़े और चप्पल देखकर परिजनों ने शव की शिनाख्त युसूफ के रूप में की।

मृतक के पिता भूरे खां ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे की हत्या उसकी पत्नी तब्बसुम और उसके प्रेमी दानिश ने मिलकर की है। युसूफ 29 जुलाई को मंडी में पल्लेदारी के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। अब शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की तहरीर देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

ममेरे भाई मुबीन सैफी ने खुलासा किया कि दानिश ने पहले काम दिलाने के बहाने युसूफ से दोस्ती की और घर आने-जाने लगा। इसी दौरान उसका तब्बसुम से अवैध संबंध बन गया। आरोप है कि दोनों ने इसी रिश्ते के चलते हत्या की साजिश रची।

शादी को नौ साल हुए थे और युसूफ के दो छोटे बेटे असलान (6) और अदनान (4) हैं। परिवार का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से तब्बसुम का व्यवहार बदल गया था और वह अक्सर दानिश से फोन पर लंबी बातें करती थी, जिसका युसूफ विरोध करता था।

सीओ सदर आंचल चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान से हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। जल्द ही इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड का पूरा सच सामने आएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments