
बस्ती (राष्ट्र की परम्परा)। भानपुर क्षेत्र के अंतर्गत सी.बी एकेडमी बरगदवा में रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने छात्रों के हाथों पर राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सम्मान किया। कार्यक्रम में मोनिका, महिमा, आंशी, सृष्टि, बबली, अंशिका सहित अन्य छात्राओं ने मोहम्मद फैजान, मोहम्मद आसिफ, अभय, राज, विवेक, नीतीश जैसे छात्रों को राखी बांधी। इस दौरान बच्चों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं और उपहार भी बांटे। स्कूल के वरिष्ठ आचार्य शिवकरन चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण त्यौहार है। यह त्यौहार भाई-बहन के बीच प्रेम और सुरक्षा का प्रतीक है। उन्होंने बच्चों को इस पवित्र रिश्ते के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक भोइदर चौधरी, सुशील शर्मा, रीमा शर्मा, अंगीता और शिव चौधरी ने भी बच्चों को रक्षाबंधन के इतिहास और महत्व के बारे में जानकारी दी। स्कूल परिसर में पूरे दिन उत्साह का माहौल रहा। छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
More Stories
भाई की कलाई पर बहनों द्वारा भाई के रक्षार्थ राखी बांधने का पर्व रक्षा रक्षाबंधन
कृषि यंत्रों के लिए ई-लॉटरी, 94 कृषक चयनित
मंडलायुक्त ने किया सहजनवां-दोहरीघाट नई रेल लाइन परियोजना की समीक्षा