Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedप्रेम-प्रसंग में सनकी ने युवती को मारी गोली, खुद की भी जान...

प्रेम-प्रसंग में सनकी ने युवती को मारी गोली, खुद की भी जान ली

सासाराम(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइको स्थित अर्नव रेस्टोरेंट में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक युवक ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल युवती को सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की।घायल युवती की मां ने बताया कि बौलिया मोहल्ले का रहने वाला युवक उनकी बेटी को लंबे समय से परेशान कर रहा था। वह लगातार शादी का दबाव बना रहा था, जबकि परिवार ने बेटी की शादी कहीं और तय कर दी थी। इस पर युवक अक्सर धमकी देता था कि “अगर यह मेरी नहीं होगी, तो किसी की भी नहीं होने दूंगा।” नाराज होकर आज उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
घटना की सूचना पाकर डीएसपी दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने रेस्टोरेंट कर्मियों और परिजनों से पूछताछ की है। फिलहाल, आधिकारिक बयान का इंतजार है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments