मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान: देवरिया पुलिस का सुरक्षा कवच, 255 व्यक्ति व 155 वाहन जांच के दायरे में
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में मंगलवार को “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया गया। यह अभियान प्रातः 5 बजे से 8 बजे तक संचालित हुआ, जिसमें जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के प्रभारी अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
अभियान का मुख्य उद्देश्य सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा देना और पुलिस–जनसहयोग को मजबूत करना रहा। पुलिस अधिकारियों ने पार्कों, प्रमुख मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर मौजूद नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का प्रयास किया। इससे मित्र पुलिसिंग की अवधारणा को बल मिला और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और प्रगाढ़ हुई।
ये भी पढ़ें – बीज पर कारपोरेट कब्ज़ा: किसान अधिकारों के लिए बढ़ता खतरा
चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की गहन जांच की गई। विशेष रूप से चोरी के वाहनों की पहचान, तीन सवारी चलने वालों पर कार्रवाई, मोडिफाइड साइलेंसर लगे दोपहिया वाहनों के चालान, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की गई। इसके साथ ही अवैध असलहा और मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखी गई, ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
अभियान के अंतर्गत जनपद के कुल 13 प्रमुख स्थानों पर चेकिंग की गई, जिसमें 255 व्यक्तियों और 155 वाहनों की जांच की गई। पुलिस ने मौके पर ही छोटे-मोटे विवादों का निस्तारण कर कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया। इस पहल को लेकर मॉर्निंग वॉक पर निकले नागरिकों ने पुलिस की कार्यशैली की सराहना की और इसे जनहित में एक सकारात्मक कदम बताया।
ये भी पढ़ें – राजधानी एक्सप्रेस से स्वर्ग यात्रा: एक तीखा राजनीतिक व्यंग्य
जनपदीय पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के चेकिंग एवं संवादात्मक अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे। उद्देश्य है कि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण, यातायात नियमों का पालन और आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, जिससे देवरिया जनपद एक सुरक्षित और विश्वासपूर्ण वातावरण की ओर अग्रसर हो सके।
