
समस्तीपुर (राष्ट्र की परम्परा) जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लगुनियां रघुकंठ गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अवैध संबंधों के संदेह के चलते एक पत्नी पर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगा है। मृतक की पहचान सोनू कुमार (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पेशे से ऑटो चालक था।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक संदिग्ध हालत में सोनू की लाश देखी, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पिता ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक सोनू कुमार के पिता ने पुलिस को दिए गए बयान में सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे की हत्या उसकी पत्नी स्मिता झा ने करवाई है। पिता का कहना है कि स्मिता का किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध था, जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने पत्नी को लिया हिरासत में
पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर शक की सुई सोनू की पत्नी की ओर घूमते देख उसे हिरासत में ले लिया है। फिलहाल उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, कई अहम सुराग मिले हैं, जो हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद और अवैध संबंधों की ओर इशारा कर रहे हैं।
इलाके में फैली सनसनी, लोग दहशत में
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि सोनू बेहद शांत स्वभाव का इंसान था और किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में इस हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
पुलिस कर रही गहन जांच
समस्तीपुर एसपी के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम गठित की गई है जो हत्या के सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद कई और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस स्मिता झा से पूछताछ कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश