
कई परिवार घर न होने पर किराये के मकान मे काट रहे जीवन
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
हर परिवार का सपना होता है कि उसका अपना घर हो कस्बे मे क ई परिवारो के पास जमीन थी तो उनके सर पर पक्की छत नही थी, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर के हजारों परिवारों को उनका सपना पूरा किया गया। आज उन सभी लोगो के पास अपना खुद का मकान है। जो बरसात मे पानी से परेशान होते थे आंधी आने पर दुखी उन सब परिवारों का सपना सरकार ने पूरा कर दिया।
लेकिन कस्बे मे अभी कई ऐसे परिवार है जिनका जीवन किराये के मकान मे रहकर कट रहा है उनके पास उनकी खुद की जमीन न होने के कारण उन्हे न ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सका न कोई सुविधा, इस स्थिति मे वह लोग किराये पर ही अपना जीवन व्यतीत कर रहे है। जबकि कस्बे मे खलियान पैराने जैसी जमीन बर्षो से पडी हुई है जिस पर अस्थाई अवैध कब्जा चला आ रहा है कई लोगो ने कब्जे को खाली कराकर सरकारी स्कूल, पार्क या अन्य लाभ की मांग की लेकिन नगर पंचायत व लेखपाल की लापरवाही सिर्फ खाना पूर्ती ही की गयी यहां तक की कभी नाप भी न हो सकी ऐसी जमीन पर गरीब परिवारों को कालोनी बनाकर दे दी जाए तो उनका जीवन किराये के मकानों से आजाद हो सकता है। लेकिन इन परिवारों की न तो कोई सुनने बाला है न ही सुन रहा है।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम