
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। तहसील पयागपुर क्षेत्र के ग्राम सभा सेवढा मैं खलिहान व बंजर भूमि पर दबंग बना रहे आवासीय मकान जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार तथा तहसीलदार से की गई जिस पर उप जिलाधिकारी ने राजस्व लेखपाल को मौके पर भेज कर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है। सेवढा के पूर्व ग्राम प्रधान राम उदार मिश्र ने संवाददाता को बताया कि गांव के सीतावली व उनकी पत्नी गुलाबा को 10 हेक्टेयर आवासीय पट्टा दिया गया था! परंतु इस खलिहान व बंजर भूमि पर पत्ता से अधिक लगभग 10 विश्व बंजर व खलिहान की खाली पड़ी भूमि पर जबरन निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है! जिससे गांव के राबिया सकीना ननके ढूंढे गफ्फार कलू सहित दर्जनों लोगों का मुख्य रास्ता बाधित हो रहा है। पूर्व प्रधान ने बताया कि पुलिस को पूर्व में दिया गया था लेकिन विपक्षी के विरुद्ध कार्रवाई न होने के कारण मजबूर होकर उप जिलाधिकारी पयागपुर को प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जा को खाली कराए जाने की मांग की गई है।
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार