February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सलेमपुर चेरो रोड के निर्माण में देरी को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

उच्चाधिकारियों के आश्वासन के बाद भी नही हुआ निर्माण कार्य पूरा

अगर निर्माण कार्य शुरू नही हुआ तो कांग्रेसी करेंगे आंदोलन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर से चेरो को जाने वाली महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण में हो रहे देरी को लेकर कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री व उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ,मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग,संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास विभाग नई दिल्ली,मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार, अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास ,आयुक्त गोरखपुर, निदेशक व मुख्य अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश, ग्रामीण अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग व जिलाधिकारी देवरिया व अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने की मांग किया है। इस सम्बंध में रामजी गिरि ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बन रहे करीब 8 किलोमीटर सड़क का निर्माण अपने स्वीकृति के दो साल बाद भी अधूरी है।इसको लेकर 18 दिसम्बर 2023 को पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह व वर्तमान केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को अब तक तीन पत्र 19 जून 2024 व 26 सितम्बर 2024 को लिखा गया।लेकिन उसके बाद भी निर्माण कार्य आधा अधूरा ही है। पत्र के बाद उच्चधिकारियों ने आश्वासन दिया कि निर्माण एक माह के अंदर पूरा कर दिया जाएगा लेकिन अब तक पूरा नहीं किया गया है। जबकि जनहित में उक्त सड़क मार्ग का निर्माण बहुत ही आवश्यक है।अगर इसके बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो कांग्रेस आंदोलन करने को विवश होंगे।