अगरतला(राष्ट्र की परम्परा) वॉइस ऑफ मीडिया के संस्थापक एवं अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काले ने त्रिपुरा सरकार को चेतावनी दी है कि यदि पत्रकार सुरक्षा कानून और अन्य मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा।
अगरतला में आयोजित राज्य अधिवेशन में उन्होंने कहा कि संगठन 52 देशों में 4.7 लाख से अधिक पत्रकारों को जोड़ चुका है और यह केवल संगठन नहीं, बल्कि पत्रकार अधिकारों के लिए एक जन-आंदोलन है।
काले ने त्रिपुरा में पत्रकार कल्याण निधि, पेंशन योजना, स्वास्थ्य बीमा, तकनीकी प्रशिक्षण और कानूनी मदद केंद्र जैसी योजनाओं की रूपरेखा पेश की। उन्होंने बिहार में लागू ₹15,000 मासिक पेंशन योजना का उदाहरण देते हुए अन्य राज्यों में भी ऐसी पहल की मांग की।
अधिवेशन में उपस्थित पत्रकारों ने एक स्वर में इन मांगों का समर्थन किया और राज्य सरकार के लिए महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया।