देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा) उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद में कुल 469738 लाभार्थी कृषकों में से अब तक 319285 कृषकों द्वारा ई-के०वाई०सी० कराया गया है तथा अभी भी 150453 कृषकों द्वारा ई०के०वाई०सी० नहीं कराया गया है।
जनपद के ऐसे कृषक जिन्होंने ई०के०वाई०सी० नही कराया है, को उन्होंने अवगत कराया है कि वे अपना ई०के०वाई०सी० किसी भी कम्प्यूटर सेन्टर अथवा सहज जन सेवा केन्द्र से दिनांक 30 सितम्बर 2022 तक अनिवार्य रूप से करा लें, अन्यथा शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त उनके खाते में नहीं जाएगी।
More Stories
सलेमपुर पुलिस को बड़ी सफलता: अवैध शराब और असलहे के साथ तस्कर गिरफ्तार
भाजपा के कुशासन से देश की जनता को निजात दिला सकती हैं सिर्फ कांग्रेस – सैयद जमाल अहमद
गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर सड़क हादसा, पति-पत्नी घायल, तीन वाहन क्षतिग्रस्त