Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसमाज का हर व्यक्ति यदि अपने जीवन मे स्वच्छता की आदत विकसित...

समाज का हर व्यक्ति यदि अपने जीवन मे स्वच्छता की आदत विकसित कर ले तो अनेकों समस्याओं का समाधान संभव: प्रो. ओम प्रकाश सिंह

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती की पूर्व संध्या पर दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज, सिविल लाइंस में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा चलाए जा रहे ” सेवा पखवाड़ा ” के अंतर्गत मंगलवार को महाविद्यालय के चारो इकाईयों के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं के द्वारा महाविद्यालय के अध्ययन कक्षो व परिसर में वृहद सफाई अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने सफाई कार्य करके किया।
इस दौरान प्राचार्य प्रो. सिंह ने स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं को महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने स्वच्छता पर बल देते हुए बताया कि सभी लोगो को अपने आस-पास व परिसर को स्वच्छ बनाये रखने का हमेशा प्रयास करना व दूसरे को ऐसा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।यदि समाज का हर व्यक्ति अपने जीवन मे स्वछता का आदत विकसित कर ले तो भविष्य में होने वाली अनेको प्रकार की समस्यों का समाधान अपने आप ही हो जाएगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय कक्ष व परिसर की सफाई में महाविद्यालय चारो इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पीयूष सिंह, डॉक्टर निधि राय, डॉक्टर जितेंद्र कुमार पांडेय, डॉक्टर प्रदीप यादव व महाविद्यालय के आचार्य डॉक्टर राकेश सिंह, डॉक्टर त्रिभुवन मिश्र व महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर राम प्रसाद यादव व स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाएं उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments