November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अगर कोई करे परेशान तो डायल करें ये हेल्पलाइन नम्बर -थानाध्यक्ष

कोपागंज मऊ(राष्ट्र की परम्परा) । पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के आदेश व निर्देश के अनुपालन व थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा के नेतृत्व मे चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान व महिला सुरक्षा विशेष अभियान के अंतर्गत उपनिरीक्षक अवधेश कुमार यादव , महिला कांस्टेबल बबिता शुक्ला , दीपा सोनकर , कांस्टेबल अंकित कुमार यादव, देवव्रत भारती द्वारा कस्वे के सार्वजनिक स्थानों, कोचिंग सेंटर , महाविधालय, मंदिरो के अलावा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं युवतियों को अपनी आत्मरक्षा के लिए जागरूक करने की मुहिम चलाते हुए उससे बचाव के उपाय बता रही है ।

उक्त महिला पुलिस कर्मियों द्वारा जगह जगह बालिकाओं व महिलाओं को इकठ्ठा कर उन्हें शासन प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइनों के वावत बताते हुए जागरूक किया जा रहा है ,वही इसके अलावा उन्हें अपनी सुरक्षा सम्मान के सम्बंध में भी बताया गया। इसके साथ ही बालिकाओं व महिलाओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 181, वूमेन पावर लाइन नंबर 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, आपातकालीन नंबर 112, स्वास्थ्य सेवा नंबर 102, एंबुलेंस नंबर 108, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 जैसे महत्वपूर्ण नम्बरों के बारे में बताया साथ ही जागरूक किया कि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उक्त नम्बरों को डायल करने की सलाह दी। वही इसके अलावा बालिकाओं व महिलाओं को महिला सुरक्षा, घरेलू हिंसा के विरुद्ध चुप्पी तोड़े व उनके अधिकार के संबंध में भी जानकारी दी गई। बाल श्रम, बाल विवाह के बारे में भी बताया गया। काल या मैसेज कर या सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों को परेशान करने वालो को कैसे सबक दिखाया जाता है इसके सम्बंध में भी जागरुक किया गया। लड़कियों व महिलाओं के साथ मारपीट, लड़कियों के साथ छेड़छाड़ से बचाव के भी उपाय बताये ।