April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बरहज में हर्षोल्लास से अता की गयी ईदुल जुहा की नमाज

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) इबादत और कुर्बानी के त्योहार बकरीद पर स्थानीय क्षेत्र के ईदगाह एवं मस्जिदों में हर्षोल्लास के साथ ईदुल जुहा की नमाज़ अता की गयी। स्थानीय नगर स्थित ईदगाह में सुबह सवा सात बजे मौलाना राशिद ने तथा नाका मस्जिद में कारी वसीउल्लाह ने ईदुल जुहा की नमाज अदा करायी। नमाज के दौरान मौलाना ने अल्लाह की राह में कुर्बानी और इबादत करने वालों को होने वाले लाभ के बारे में बताया। नमाज के बाद कौम और मुल्क की सलामती की दुआ मांगी गयी। मुल्क में रहने वाले सभी भाई बन्धु के लिए दुआ मांगी गयी। नमाज के दौरान उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रहे।इस दौरान मुख्य रूप से हाजी डा ए एच लारी,हाजी नईम अहमद, हाजी गरीबुल्लाह, मौलाना अनीस अहमद, मौलाना नुरूल इस्लाम,हाफिज जावेद,मुनीर शाह,मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, अब्दुल खालिक अंसारी,नबाब हुसैन,सेराज अंसारी, सज्जाद हुसैन,यूनुस अंसारी, खुर्शीद आलम,मुनीर शाह,खुर्शीद खान,असरफ अली, मुबारक अली,नसीर राईन,अनीस मंसूरी,नसीम अहमद, इरफान अली आदि अकीदतमंद शामिल रहे।