Saturday, November 1, 2025
HomeUncategorizedआइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन कार्यालय का हुआ उद्घाटन

आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन कार्यालय का हुआ उद्घाटन

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) मंडल के आजमगढ़ शहर में हर्रा की चुंगी स्थित विधिक सलाहकार अमरेंद्र राय के मकान पर नवरात्री के पावन अवसर पर आइडियल जर्नलिस्ट एशोसिएशन का कार्यालय खोला गया, जिसे एशोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पाण्डेय ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर विधिक सलाहकार अमरेंद्र राय, बृजेश वर्मा और अपने दौर के संघर्षशील छात्र नेता श्याम नारायण यादव सहित रोशन लाल पत्रकार मौजूद थे। मीडिया से बात करते हुए संजय पाण्डेय ने कहा कि कार्यालय इसलिए खोला गया है कि हमारे ग्रामीण अंचल से आने वाले पत्रकार जो संस्था से जुड़े हैं, इधर-उधर भटकते हैं वह संजय पाण्डेय की सूचना पर कार्यालय उपस्थित हो जाएंगे और अपनी समस्याओं को सुनाएंगे। यह से किसी भी समस्या का यथा संभव निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि संस्था और मजबूत हो सके और हमारे पीड़ित पत्रकारों को न्याय मिल सके। आगे पाण्डेय ने कहा कि अगर कोई पत्रकार अपनी समस्या लेकर शहर में आना चाहता है तो कार्यालय पर आने से पहले एक मर्तबा फोन करके संजय पाण्डेय से जरूर संपर्क कर लेगा। उन्होंने इस मौके पर बुके देकर रोशन लाल पत्रकार को सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments