December 27, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा आईसीपी सोनौली: जीएस संधू

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद में सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा आईसीपी सोनौली। इसमें अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिये यात्री टर्मिनल भवन होगा, जिसमे उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें हाई स्पीड इंटरनेट, मेडिकल सुविधा, रेस्ट रूम, कैफेटेरिया सहित अनेक सुविधाएं होंगी। इसके साथ-साथ कार्गो सुविधा, अत्याधुनिक वेयर हाउस भी होंगे ताकि दोनों देशों के बीच लॉजिस्टिक सुविधाओं को बेहतरीन कर धन व समय की बचत की जा सके।

उक्त जानकारी निदेशक लैंड पोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया जी.एस. संधू ने दीं। उन्होंने बताया कि यह परियोजना लगभग 450 करोड़ की है, जो कि 115 एकड़ में बनकर तैयार होगा। इसमें क्वारन्टीन भवन, कार्गो टर्मिनल, पब्लिक यूटिलिटी बिल्डिंग, कार्गो पार्किंग, फायर स्टेशन, कार्गो यार्ड जैसी अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस परियोजना के पूर्ण होने से दोनों देशों के बीच व्यापार में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी होगी।