Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedछात्र - छात्राओं को प्लेसमेंट्स दिलाने में आईसीएलएम ने फिर मारी बाजी

छात्र – छात्राओं को प्लेसमेंट्स दिलाने में आईसीएलएम ने फिर मारी बाजी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। बीते दिवस आईसीएलएम प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट्स ड्राइव में आईसीएल के छात्र-छात्राओं को मुद्रा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी वा श्री फूड प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड में अलग-अलग पदों पर मिला प्लेसमेंट्स है।जिसमें कंप्यूटर एकाउंटिंग कोर्स वा एमडीसीएम कोर्स कंप्लीट कर चुके अवनीश कुमार, अवंतिका भास्कर, फरजाना सेख, हिना खान, तैयाबा बेगम, सैफ सिद्दीकी , अल्तमश अहमद , मुख्तार, रवि प्रताप सिंह,अनुज सिंह,अनूप पांडेय, अजय तिवारी, राम गोपाल , सहित 15छात्र ,छात्राओं को प्लेसमेंट्स मिला है।संस्था के डायरेक्टर सूरज शुक्ला ने बताया कि यह हम सभी आईसीएलएम के सदस्यों के लिए गर्व की बात है,हमारी संस्था विभिन्न कंपनियोंके सहयोग से छात्र व छात्राओं को प्लेसमेंट्स दिलाने का काम कर रही है।
हमारा मकसद सिर्फ बच्चों को पढाकर मार्कशीट देना नहीं है बल्कि बच्चो को उनके लक्ष्य तक पहुंचाना है, इस मौके पे चयनित हुए सभी छात्र व छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आईसी एल एम के सदस्यों को बधाई दिया।
उन्होंने कहा की आईसी एल एम लगातार नए कीर्तिमान हासिल कर रही है और आगे भी उम्मीद है कि आईसीएलएम शिक्षा के क्षेत्र ऐसे कीर्तिमान हासिल करती रहेगी,इसमें मुख्य रुप से खतिलब्ध गीतकार योगेन्द्र योगी ,अभिनास सिंह ,सनी सिंह,नूर खान,सोनी जायसवाल,अर्पिता सिंह का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments