
मेरी रचना, मेरी कविता
——X——
मैं स्वर उधार माँगता हूँ,
बदले में लिख कर देता हूँ,
मेरे गीतों को स्वर दे दो,
मैं यही अर्चना करता हूँ।
कोई तो हम में होगा,
जो गा के हमें सुनाएगा,
कोई तो ऐसा होगा,
मेरे गीत गुन गुनायेगा।
मेरे गीतों की चर्चा,
कहीं तो होती होगी,
मेरी ये कृष्ण भावना,
किसको मनभावन होगी।
कोई तो इन गीतों को,
अपने स्वर में गाएगा,
आदित्य की प्रेमभक्ति,
को कोई तो सरग़म देगा।
मैं कविता लिख सकता हूँ,
गीतों की रचना कर सकता हूँ,
आदित्य नहीं पर अपने शब्दों,
को, अपना ही स्वर दे सकता हूँ।
मेरे मन मानस को कोई तो,
अपना होगा जो समझेगा,
आदित्य के गीतों को गाकर,
अपने स्वर में हमें सुनायेगा।
•कर्नल आदि शंकर मिश्र, आदित्य
लखनऊ
More Stories
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को